यूपी के कासगंज के अमांपुर थाने के ग्राम परतापपुर में बीती रात बदमाशों ने धावा बोल दिया। लूटपाट के उद्देश्य से आए बदमाशों ने जागने पर दो लोगों को गोली मार दी। एक ग्रामीण की मौत हो गई जबकि दूसरा जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। उसका अलीगढ़ में इलाज चल रहा है।
https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/agra/story-ruffians-shot-two-men-in-kasganj-one-died-2178806.html