Rahul gandhi says will give made in madhya pradesh mobile phones in the hand of chinese people

2018-09-18 421

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि इस साल के अंत में मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में यदि कांग्रेस सत्ता में आई तो चीन के लोगों के हाथ में 'मेड इन इंडिया' का मोबाइल सेट होगा।

भाषा के अनुसार, राहुल ने यहां भेल दशहरा मैदान में आयोजित कार्यकर्ता संवाद में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, 'आपके हाथ में जो मोबाइल है, वह 'मेड इन चाइना' है। यदि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो हम 'मेड इन भोपाल' और 'मेड इन मध्यप्रदेश' मोबाइल बनाएंगे।


https://www.livehindustan.com/madhya-pradesh-election-2018/story-mp-election-2018-congress-president-rahul-gandhi-says-will-give-made-in-madhya-pradesh-mobile-phones-in-the-hand-of-chinese-people-2178777.html