सरकार बैंकों के NPA को कम करने बैंकों की कर्ज देने की ताकत को उबारने के लिए कई प्रयास कर रही है. सरकार ने सोमवार को तीन बैंकों के मर्जर का ऐलान कर दिया है. तो हो सकता है कि आने वाले दिनों में आपके एटीएम और चेकबुक पर उस बैंक का नाम ही बदल जाए, जहां आपका अकाउंट है. इससे पहले भी ऐसा हो चुका है उस समय SBI ने अपने 7 बैंकों का विलय किया था. जानें कौनसे हैं ये बैंक जिनका होगा विलय.
This was probably the most closely guarded secret in the state-run banking industry for a while. The top executives of the three banks – Bank of BarodaNSE -11.39 %, Dena BankNSE 19.81 % and Vijaya BankNSE 1.67 % – when they were summoned this morning for a meeting in Delhi, had no clue as to what was coming their way, said three bankers familiar with the matter.