a man fire bullet during ganesha statue dismission, three are injoured
फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश के फार्रुखाबाद जिले में गणेश पूजा को लेकर छोटी बड़ी मिलाकर लगभग 400 गणेश प्रतिमाओं को स्थापित किया गया है। जिनका विसर्जन भी अब शुरू हो चुका है। वहीं सदर कोतवाली के मोहल्ला दिल्ली ख्याली कूंचा में गणेश प्रतिमा विसर्जन की तैयारी के दौरान फायरिंग करना जानलेवा साबित हुई। गोली लगने से मोहल्ले के ही दो लोग घायल हो गए। सीता राम के पुत्र उमेश कश्यप के हाथ में गोली लगी। उमेश फोटोग्राफी का कार्य करते हैं जबकि राजीव के पुत्र उमेश के बांह में गोली लगी। उमेश बैलून की सजावट का कार्य करता है।