mp election 2018 II congress president rahul gandhi roadshow in bhopal today

2018-09-17 540

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का सोमवार को भोपाल में होने वाला रोड शो शुरू हो गया है। वह यहां रोड शो के जरिए कार्यकतार्ओं से मुखातिब होंगे। यह रोड शो लगभग 18 किलोमीटर का होगा। कांग्रेस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, राहुल विशेष विमान से सुबह 11.30 बजे भोपाल पहुंचे। वे हवाईअड्डे से कार द्वारा लाल घाटी चौराहे पहुंचेंगे। लालघाटी से उनका रोड शो शुरू होगा। रोड शो से पहले शहर भर में राहुल गांधी के बड़े बड़े पोस्टर लगाए गए हैं। कई पोस्टर में राहुल गांधी को भगवान शिव के भक्त के रूप में दिखाया गया है।

https://www.livehindustan.com/madhya-pradesh-election-2018/story-mp-election-2018-congress-president-rahul-gandhi-roadshow-in-bhopal-today-2177706.html