a prayer society change religion of people in gorakhur
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित रघुनाथपुर में प्रार्थना सभा की आड़ में धर्म परिवर्तन कराए जाने का नया मामला सामने आया है जिसके बाद वहां की राजनीति में हड़कंप मच चुका है। इस दौरान हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया है। वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रार्थना सभा के आयोजक समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया है। साथ ही पुलिस ने धार्मिक विद्वेष भड़काने के तहत मुकदमा दर्ज किया है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के एक युवक के घर प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाता है। जहां लोगों को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराया जाता है।
मामला गुलरिहा थाना के के भटहट इलाके के रघुनाथपुर गांव का है, जहां प्रार्थना सभा की आड़ में धर्म-परिवर्तन कराए जाने की सूचना पर हिंदू युवा कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पांच युवकों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। दरअसल भगवानपुर गांव के हरिजन बस्ती में अनिल के घर पर धर्म परिर्वतन की सूचना हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को मिली। उन्होंने अनिल के घर को चारों तरफ से घेर लिया और पुलिस को सूचना दी।