सितारगंज में शनिवार की सुबह 7.50 बजे महाराणा प्रताप चौक से बिना चालक के तेज गति से मुख्य चौक की ओर तेज गति से दौड़ता रहा। खटीमा चौक के पास पेट्रोल पम्प के सामने नगर की ओर स्कूटी से जा रहे रिटायर्ड पटवारी को रौंदते हुए दौड़ता रहा। सड़क में चल रहे लोग लोगों के चीखने की आवाज सुनकर भागते रहे। किसी तरह लोगों ने अपनी जान बचाई।
https://www.livehindustan.com/uttarakhand/haldwani/story-uncontrolled-horse-run-with-tanga-people-fleeing-from-terror-2174977.html