Asia Cup 2018: Jasprit Bumrah-Bhuvneshwar Kumar vs Amir-Hasan Ali, who is Best?|वनइंडिया हिंदी

2018-09-15 264

14th Asia cup has begin. Six Times Asia cup champions Team India will play their First match against Hong kong. And then India will face rival Pakistan after two years of gap. Both teams are preparing for this big match. Despite having good batting line-ups, There will be tough competition between both team's Pacers.
#Asiacup2018, #bumrahbhuvi, #Mohammadamir, #hasanali

एशिया कप 2018 का बिगुल बज गया है. पहला मैच श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला गया. लेकिन, जिस मैच का पूरी दुनिया इंतजार कर रही है. वो है भारत और पाकिस्तान का मैच. लगभग डेढ़ साल बाद दोनों टीमें आमने-सामने हो रही है. ऐसे में एक बार फिर दर्शकों को हाई-वोल्टेज मुकाबला देखने को मिलेगा. बल्लेबाजी के अलावा भारत और पाकिस्तान की पेस बैटरी बेहद खतरनाक है. लेकिन, किस टीम के गेंदबाज ज्यादा प्रभावशाली है. आज हम इसी पर चर्चा करने वाले हैं.