प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की गुरुद्वारे सेवा की अनूठी मिसाल हैं । गुरुजी का संदेश और हमारी संस्कृति में शुरू से ही स्वच्छता की महत्ता बतायी गयी है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पटना के जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह से मुखातिब थे। प्रधानमंत्री ने कहा की सेवा और स्वच्छता गुरुजी का भी संदेश रहा है ।
https://www.livehindustan.com/bihar/patna/story-prime-minister-narendra-modi-says-gurudwara-seva-unique-example-2174643.html