नंदा देवी मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। श्रद्धालुओं ने मेले का भरपूर आनंद लिया। सुबह रामगंगा के दूसरे छोर पर स्थित नवांण से मां नंदा देवी के प्रतीक कदली वृक्ष को नगारे निशांणों के साथ बगड़ी, टेड़ागांव व कोट्यूड़ा होते हुए जाबर मंदिर में लाया गया। इस दौरान स्थानीय कलाकारों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी।
https://www.livehindustan.com/uttarakhand/haldwani/story-bring-the-khanuli-tree-from-bagri-gram-panchayat-to-fair-site-2171198.html