crowed pelting stone on police twenty people arrested in rampur up
रामपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर में उपद्रवियों की भीड़ ने सड़क हादसे में ग्रामीण की मौत के बाद जाम लगा दिया था। जिसके बाद जाम खुलवाने गई पुलिस से ग्रामीणों की नोकझोक हो गई थी। देखते ही देखते सारा माहौल गर्म हो गया और उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इस घटना में 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। पुलिस ने उपद्रवियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में अब पुलिस द्वारा 20 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया है।
जिले की तहसील शाहबाद थाना क्षेत्र में सड़क हादसे के दौरान जाम खुलवाने गई पुलिस पर उपद्रवियों ने हमला कर घायल कर दिया था। इस मामले में थाने में मुकदमा दर्ज करने के पुलिस ने 20 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है।