यूपी: योगी आदित्यनाथ पर आजम खान ने बोला हमला, कहा शर्म तुमको आती नहीं

2018-09-13 1

azam khan attacks on yogi adityanath and said you're ashamed

रानपुर। सपा के कद्दावर नेता आजम खान ने सीएम योगी द्वारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दिए गए भाषण पर जमकर हमला बोला है। किसानों को गन्ना ज्यादा ना बोने की सलाह देने और देवरिया कांड को मीडिया एवं विपक्ष के हवा देने वाले बयान पर जमकर जुबानी हमला बोला है। आजम खान ने सीएम योगी के गन्ना ना बोने की सलाह पर कुछ इस तरह योगी पर निशाना साधा है।

उन्होंने कहा असल में योगी जी ने गलत फील्ड में जवाब दे दिया है। देश का सबसे बड़ा प्रदेश है उत्तर प्रदेश और उसके मुखिया का यह जवाब है। ऐसे जवाब पर पूरे प्रदेश की जनता को शर्मिंदा होना चाहिए और आज अपने चेहरे पर दो थप्पड मारने चाहिए जोर से। वो भी इसलिए कि उन्होंने महान पार्टी के व्यक्ति को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया है।

Videos similaires