Vijay Mallya allegations Rahul Gandhi demands Arun Jaitley resignation

2018-09-13 791

भगोड़े कारोबारी विजय माल्या के वित्त मंत्री अरुण जेटली से मिलने के दावे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को जेटली पर माल्या के साथ 'मिलीभगत' का आरोप लगाया और कहा कि जेटली को यह बताना चाहिए कि यह सब उन्होंने खुद से किया या इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 'ऑर्डर आया था।

https://www.livehindustan.com/national/story-vijay-mallya-allegations-rahul-gandhi-demands-arun-jaitley-resignation-2171351.html