बिहार: घर के बाहर बैठी 3 महिलाओं को वाहन ने कुचला, 2 की मौत

2018-09-13 706

बिहार के समस्तीपुर में बुधवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां मुसरीघरारी थाने के बी एलौथ के पास देर रात एक पिकअप वाहन ने घर के बाहर बैठी महिलाओं को कुचल दिया। इससे दो महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गई।

https://beta.livehindustan.com/bihar/story-pickup-vehicle-crushed-three-woman-two-died-2171154.html

Videos similaires