Ganesh Chaturthi: 2018 : चन्दौसी में गणेश महोत्सव प्रारंभ, घर-घर पधारे गजानन

2018-09-13 525

महाराष्ट्र की तर्ज पर संभल जिले के चन्दौसी नगर में दस दिवसीय गणेश महोत्सव गुरूवार से प्रारंभ हो गया है। नगर के गणेश मंदिर में तड़के से ही भक्तों की भीड़ जुटनी प्रारंभ हो गई है। वहीं घरों में भी गणपति प्रतिमा की स्थापना कर पूजा अर्चना भी शुरू हो गई है। वहीं अनेक स्थानों पर पांडालों में भी गणपित स्थापित किए गए हैं।

https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/moradabad/story-ten-days-ganesh-festival-begins-in-chandausi-2171169.html