Kerala Nun Rape Case: संत की शक्ल में शैतान क्यों पैदा हो रहे हैं?

2018-09-13 6

अब बात करते हैं केरल नन रेप केस की....आज केरल हाई कोर्ट में इस मामले पर सुनवाई होनी है....इससे पहले इस मामले में सख्ती दिखाते हुए कोर्ट ने एसआईटी द्वारा अब तक की जांच और कार्रवाई पर रिपोर्ट तलब की थी.....उधर नन रेप केस में आरोपी बिशप फ्रैंको मुलक्कल को पुलिस ने दोबारा समन जारी किया है...19 सितंबर को फ्रैंको मुलक्कल को पुलिस के सामने पेश होकर उसके सवालों का जवाब देना है... पुलिस पर आरोपी बिशप की गिरफ्तारी का दबाव भी बढ़ने लगा है, हालांकि पुलिस ने साफ किया है कि बयानों में विरोधाभास और जांच के आधार पर ही गिरफ्तारी का फैसला किया जाएगा.

Kerala HC has quashed the plea seeking CBI probe in the nun rape case. The court said that it is convinced that a fair investigation is going on in the case.