आखिर क्यों बदलती जा रही है यूपी की कानून व्यवस्था, एक और युवक बना भीड़तंत्र का शिकार

2018-09-13 1,168

crowed beat a man in kanpur on the name of girl molestation

कानपुर। उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर किए जाने वाले सवालों में कितनी सच्चाई है। ये सूबे की वर्तमान हालात खुद बयां करते नजर आने लगी हैं। जिसके उदाहरण की बात करें तो ताजा तश्वीर कानपुर की है। जहां जनता ने कानून को तोड़ते हुए एक युवक की जमकर पिटाई की गई। ये वीडियो कानपुर जिले के गोविंद नगर थाना क्षेत्र का है जहां से चंद दूरी पर रोहित नाम का युवक अपनी बाइक से खड़ा था। तभी कुछ लोगों ने उसपर एक छात्रा को फोन पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए तमाचों से हमला करना शुरू कर दिया।

Videos similaires