CCTV में कैद हुई BHU के छात्रों की गुंडई, गिरफ्तार करने गई पुलिस पर भी किया पथराव

2018-09-12 128

BHU student scourge in hostel Breakdown watch the CCTV footage

काशी हिंदू विश्व विद्यालय पढ़ाई से ज्यादा गुंडई का अड्डा बनता जा रहा है। ताजा मामला बुधवार की सुबह का, जब बीएचयू के बिड़ला-सी छात्रावास के छात्रों ने बीएचयू के ही अय्यर हॉस्टल में घुसकर जमकर तांडव किया। इस दौरान अय्यर हॉस्टल में खड़ी 40-50 दो पहिया वाहनों, साइकिल को तो तोड़ा ही साथ ही अय्यर हॉस्टल में लगे सीसीटीवी कैमरे और कूलर सहित काफी संपत्ति को भी नुकसान पहुचाया। विवाद की वजह बिड़ला के छात्रों का अय्यर के छात्रावास की कैंटीन में जबरन खाना खाने को लेकर था। हालांकि कुछ घंटे बाद आरोपी छात्रों को पकड़ने बिड़ला-सी पहुची पुलिस पर बिड़ला सी के छात्रों ने पत्थर से हमला कर दिया। जिसके जवाब में पुलिस और पीएसी के लोगों ने भी पत्थर से हमला किया और आसू गैस के गोले छोड़े।

Videos similaires