योगी के मंत्री के दबाव में पुलिस ने बेकसूर को भेजा जेल, अपराधी घूम रहे हैं खुले

2018-09-12 122

criminals are roaming but up police sent innocent boy to the jail

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के चांदपुर गांव में पिछले साल अप्रैल में हुई गैरइरादतन हत्या के मामले में केस डायरी के कुछ हिस्से सामने आने के बाद नया मोड़ आ गया है। केस डायरी के अनुसार, मंत्रीजी के 'दबाव' में एसओ ने बेकसूरों को जेल भेज दिया। यह मंत्रीजी, जेल राज्य मंत्री जय कुमार सिंह जैकी हैं। वहीं जेल राज्य मंत्री ने दावा किया कि उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है।

फतेहपुर जिले के चांदपुर थाने क्षेत्र निवासी रामदास और चंद्रपाल के बीच दीवार बनाने को लेकर झगड़ा हुआ था। 9 अप्रैल 2017 को मामले को निपटाने के लिए गांव में पंचायत बुलाई गई। इस दौरान दो पक्षों के बीच लाठी डंडे चले गए।

Videos similaires