police caught drone in sensitive area of taj mahal tourist got arrested in agra
आगरा। ताजमहल की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों के होश उस वक्त उड़ गए जब ताजमहल कॉरिडोर पर उन्होंने ड्रोन उड़ता देखा। फिलहाल देश की सुरक्षा को लेकर खुफिया विभाग ने अहम सुराग दिए हुए हैं। ड्रोन आगरा किला और ताज महल के बीच से इजरायली पर्यटक द्वारा उड़ाया गया था। ताजमहल की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ड्रोन उड़ाने वाले पर्यटकों के पास जा पहुंची और उन्होंने ड्रोन को नीचे उतरवाया। इसके बाद पुलिस ने पर्यटकों से लंबी पूछताछ की इस दौरान पर्यटकों ने नियमों की जानकारी ना होने का हवाला देते हुए लिखित में माफी मांगी जिसके बाद उन्हें जाने दिया गया। गौरतलब है कि ताजमहल के प्रतिबंधित क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई विदेशी सैलानी ताज के प्रतिबंधित क्षेत्र में ड्रोन उड़ाकर इसकी सुरक्षा में सेंध लगा चुके हैं।