cylinder blast in chemical factory of bijnor 6 dead
बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक केमिकल फैक्ट्री में मिथेन गैस से भरे टैंक फटने से 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि आठ लोग गंभीर रूप से झुलस गए। विस्फोट की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, गंभीर हालत में 8 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
मिली जानकारी के अनुसार, बिजनौर के नगीना इलाके में मोहित केमिकल फैक्ट्री है। फैक्ट्री में पिछले कई दिनों से केमिकल का टैंक लीक कर रहा था। बुधवार को मैकेनिक व मजदूर लीकेज का वेल्डिंग कर रहे थे कि अचानक तेज धमाके के साथ टैंक फट गया। जिससे ऊपर खड़े 6 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 8 कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गए। इससे वहां भगदड़ मच गई। चीख पुकार के बीच घायलो को अस्पताल पहुंचाया गया।