दिल्ली में 'पापी' आशु महाराज के पापलोक का खुलासा - बाबा के आश्रम में दिन में प्रवचन रात में 'पाप'

2018-09-11 12

इंडिया रिपोर्टर में अब बात दिल्ली के एक हाईप्रोफाइल बाबा की जिस पर गैंगरेप का आरोप लगा है। इस बाबा का नाम है- आशु महाराज। दिल्ली के हौजखास इलाके में आश्रम चलाने वाले इस बाबा पर एक महिला ने बेहद संगीन आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि इस बाबा ने अपने बेटे के साथ मिलकर महिला से गैंगरेप किया। इसके साथ ही, महिला की नाबालिग बेटी से छेड़खानी भी की। पुलिस ने बाबा और उसके साथियों पर आईपीसी की धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की तफ्तीश दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा को सौंप दी गई है। पुलिस के मुताबिक, बाबा आशु का सेक्टर-7 रोहिणी में आश्रम है. दूसरा आश्रम एक्स ब्लॉक हौज खास में है...।

Videos similaires