dont ask vote for BJP its the area of sawarn community poster listed in pratapgarh
SC/ST एक्ट के मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटने के बाद बीजेपी को व्यापक रूप से विरोध का सामना करना पड़ रहा है। बीते 6 सितंबर को सवर्णों ने देश भारत बंद का आह्वान किया था। इस दिन सवर्णों ने जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर वर्तमान सरकार के खिलाफ नारेबाजी की थी। सवर्ण विरोध के रोज कोई ना कोई मामला सामने आ रहा है ताजा मामला प्रतापगढ़ से सामने आया है जहां बजाारों में सवर्ण दुकानदार भाजपा विरोध में पोस्टर लगा रहे हैं और वोट ना मांगने की अपील कर रहे हैं।