DJ बजाने को लेकर आपस में भिड़े भाजपा और सपा कार्यकर्ता, देखें वीडियो

2018-09-11 278

BJP and SP workers fighting for playing DJ

औरैया। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में डीजे बजाने को लेकर समाजवाली पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में जमकर विवाद हो गया। विवाद की सूचना मिलते ही सीओ व भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।

मामला औरैया जिले के बिधूना थाना क्षेत्र का है। यहां पर खुशी गेस्ट हाउस में समाजवादी पार्टी की साइकिल रैली में शामिल होने आये कार्यकर्ता ठहरे हुए थे। जबकि गेस्ट हाउस के बगल में भाजपा कार्यकर्ता डीजे लगाकर पार्टी कर रहे थे। आरोप है कि सपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रोग्राम में आकर योगी और मोदी मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू की दिए। इसके जबाब में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी अखिलेश यादव मुर्दाबाद के नारे लगाए जिससे विवाद बढ़ गया और नौबत मारपीट तक पहुंच गई।

Videos similaires