हाइवे की सीसीटीवी में कैद हुआ लाइव एक्सीडेंट का वीडियो, घटना में बच्चे की हालत गंभीर

2018-09-11 1

live accident video record in highway cameras child is in serious condition in kanpur

कानपुर। जरा सी लापरवाही और चूक कभी भी जान की दुश्मन साबित होती है। कुछ इसी का सबक सिखा रहा है एक लाइव वीडियो। जिसको देखने के बाद मन दया से भर आएगा लेकिन लोगों को इससे सबक भी मिलेगा।

ये वीडियो कानपुर नेशनल हाइवे का है। जहां नौबस्ता इलाके से गुजर रही एक बाइक डिवाइडर से बुरी तरह से टकरा गई। दुर्घटना के बाद बाइक पर सवार कुल चार लोग घायल अवस्था में घंटों सड़क पर पड़े रहें। आप इस नजारे को वीडियो में देख सकते हैं।

आप देख सकते हैं कि कैसे एक बाइक पर चार लोग सवार हैं। थोड़ी देर बाद बाइक डिवाइडर से टकराती है जिसके बाद बाइक सवार सड़क पर खिलौनों की तरह बिखर जाते हैं। कुछ देर बाद बाइक चालक को होश आता है और वो सभी को उठाने की कोशिश करता है। लेकिन जब उसे लगता है कि कुछ नहीं होने वाला तब वो मदद की गुहार लगाना शुरू करता है। इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। बाइक की टंकी पर बैठे बच्चे की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। बात लापरवाही की करें तो एक बाइक पर चार लोग सवार थे और बच्चे को आगे पेट्रोल टंकी पर बिठाया हुआ था। फिर जैसे ही चालक ने एक्सीलेटर बढ़ाया यह सड़क हादसा हो गया। इसलिए कहते हैं सावधानी हटी दुर्घटना घटी।

Videos similaires