मशहूर लेखिका रीता जतिंदर का दूरदर्शन के एक लाइव शो के दौरान निधन हो गया। लाइव शो में वह अपनी जीवन-यात्रा का जिक्र कर रही थीं और इसी दौरान वह बेहोश हो गयीं। उनके निधन पर उनके मित्र और प्रशंसकों ने शोक वयक्त किया।
सोमवार की सुबह दूरदर्शन के ‘कश्मीर चैनल’ पर प्रतिष्ठित शिक्षाविद रीता जतिंदर का साक्षात्कार किया जा रहा था। उसी दौरान यह घटना हुई। प्रसिद्ध कलाकार, लेखक और सामाजिक कार्यकर्ता रीता जतिंदर जम्मू में रहती थीं और वह ‘गुड मॉर्निंग कश्मीर’ शो में अतिथि थीं।
https://www.livehindustan.com/national/story-rita-jatinder-famous-writer-died-during-live-tv-show-2167600.html