कल बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में 2019 का एजेंडा तय हुआ था..। आज कांग्रेस ने 2019 का मुद्दा तय कर लिया। सरकार और विपक्ष जनता के बीच जाने की तैयारी कर चुके हैं| कांग्रेस की अगुवाई में यूपीए ने आज पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने के मुद्दे पर जनता के बीच अपनी मौजूदगी का टेस्ट किया। विपक्षी दलों की एकता का टेस्ट भी इसी बहाने होना था, लेकिन धुरंधरों की जुटान में धुंध छटी नहीं। भारत बंद के दौरान देश में कहां कौन झुलसा, इसका पूरा ब्यौरा बताने के लिए हम हाजिर हैं..। ये बंद सियासी था..। सियासत जब भी होती है, तब बलि मासूमों की ही चढ़ती है। बिहार में पेट्रोल-डीजल और गैस की बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस की ओर से बुलाए गए भारत बंद का खामियाजा भी एक मासूम को अपनी जान देकर भुगतना पड़ा.