इलाहाबाद : शंखध्वनि की गूंज के बीच बड़े हनुमान मंदिर में गंगा का प्रवेश

2018-09-10 501

एक बार चौखट तक आकर लौट चुकीं गंगा आखिरकार रविवार शाम बंधवा स्थित बड़े हनुमान मंदिर में प्रवेश कर ही गईं। दिनभर के इंतजार के शाम साढ़े छह बजे के करीब गंगा का पानी धीरे-धीरे मंदिर में प्रवेश करने लगा जिसके साथ ही घंटा-घड़ियाल व शंखध्वनि गूंज उठी और मंदिर के पट बंद कर दिए गए। दो साल बंद मां गंगा नगर देवता को स्नान कराने पहुंची हैं। इससे पूर्व वर्ष 2016 में गंगा का पानी मंदिर में पहुंचा था।

https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/allahabad/story-prayag-entry-of-ganga-in-the-big-hanuman-temple-2166098.html