Tejashwi Yadav did meeting with senior leaders on bharat band on 10th September

2018-09-10 1,740

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भारत बंद में पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी को लेकर वरिष्ठ राजद नेताओं के साथ पांच सर्कुलर रोड स्थित आवास पर की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री यादव ने कहा कि राज्य मे गिरती विधि व्यवस्था, बढ़ती मंहगाई, पेट्रोल-डीजल के मूल्य मे बेतहाशा बढ़ोतरी से राज्य की जनता त्रस्त है।

https://www.livehindustan.com/bihar/story-tejashwi-yadav-did-meeting-with-senior-leaders-on-bharat-band-on-10th-september-2165123.html