Bharat Band Ravi Shankar Prasad Says Govt is not include in Petrol Price hike

2018-09-10 2,635

पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर कांग्रेस सहित कुछ विपक्षी दलों के 'भारत बंद को विफल करार देते हुए भाजपा ने सोमवार को कहा कि तेल की कीमतों में वृद्धि में सरकार का कोई हाथ नहीं है और इसका कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्पादन का प्रभावित होना है।

विपक्ष पर निशाना साधते हुए भाजपा ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को विरोध करने का अधिकार है लेकिन विरोध के नाम पर हिंसा अस्वीकार्य है। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने संवाददाताओं से बातचीत में सवाल किया कि क्या लोकतंत्र में राजनीति हिंसा के माध्यम से होगी ।

https://www.livehindustan.com/national/story-bharat-band-ravi-shankar-prasad-says-govt-is-not-include-in-petrol-price-hike-2166121.html