Congress,BJP workers clash in rajastahn and police lathi charge
जयपुर। लगातार पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम पर सरकार अपने तर्क दे रही है और विपक्ष अपने तर्क। महंगाई और राफेल डील की जांच को लेकर कांग्रेस के भारत बंद का असर राजस्थान में भी देखने को मिल रहा है। यहां कांग्रेस-भाजपा कार्यकर्ताओं में झड़प हुई है, तो कहीं भाजपा नेताओं ने ट्रेन रोककर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं के उग्र प्रदर्शन के कारण कुछ स्थानों पर पुलिस बल का प्रयोग करना पड़ा। तो कुछ स्थानों पर प्रदर्शनकारी और व्यापारियों के बीच भिड़ंत हो गई।