kanpur double murder case reveals death to the brothers
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस ने दो सगे भाइयों की सनसनीखेज हत्या का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने तीन में से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि दोनों भाइयों ने नशे की हालत में मां-बहन के लिए गंदी बात की, तो दोनों को मार डाला था। गिरफ्तार आरोपियों का कहना है कि मां की पोर्न वीडियो बनाने और धंधा करने की बात कहने पर आरोपियों ने आपा खो दिया और दोनों की हत्या कर दी। एक आरोपी 12वीं का छात्र है जबकि दूसरा बीएससी करने केसाथ ही एसएससी की तैयारी कर रहा है।