Makeup during Pregnancy: Is it safe? | जानें कितना सेफ है प्रेगनेंसी में मेकअप का इस्तेमाल | Boldsky

2018-09-10 136

Makeup products to avoid during Pregnancy. Avoid anti-aging products with vitamin A, since too much could potentially lead to birth defects. Skin-lightning products are also no good, because they can interfere with the development of a fetus's skin. So, this is the reason you should avoid these products during pregnancy. Watch this video to see the full story!
#Pregnancy #MakeupinPregnancy #CosmeticPregnancy

प्रेग्नेंसी का पीरियड बहुत ही सेंसिटिव होता है। किसी भी चीज का असर तुरंत शिशु पर पड़ता है। फूडिंग हैबिट से लेकर अपने रोज के काम करने का तरीका तक बदलना पड़ता है। ठीक उसी तरह इन दिनों में आपको अपने ब्यूटी ट्रीटमेंट्स को भी अल्‍विदा कह देना चाहिए। प्रेग्नेंसी में कुछ ब्यूटी प्रोडक्ट्स ऐसे होते हैं जो आपसे ज्यादा बच्चे पर बुरा असर डाल सकते हैं। कुछ क्रीम्‍स और लोशन्‍स में ऐसे केमिकल्स होते हैं जो प्रेग्नेंसी में बिलकुल यूज नहीं करना चाहिए। तो सैलून कम से कम 9 महीनों के लिए छोड़ दें। चलिये जाने क्या हैं और वे चीज़ें, जिनसे आपको दूर रहने की जरूरत है।

Free Traffic Exchange