यूपी में विचित्र बुखार से 24 घंटे में फिर हुईं 5 मौतें, नहीं रुक रहा सिलसिला

2018-09-09 1,811

another 5 people died due to strange fever within 24 hours

हरदोई जिले में संक्रामक रोग य ग्रामीणों के अनुसार यूं कहें कि बुखार ने अपने पांव पसार लिए हैं जिससे लगातार मौतें हो रही हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग अपनी नाकामी छिपाने के लिए प्रयासरत है। बीते चौबीस घंटों की बात करें तो बुखार से 5 लोगों ने फिर से दम तोड़ दिया जबकि सैकड़ों लोग पीड़ित हैं। चौबीस घंटों में यह मौतें बेहन्दर व टड़ियावां इलाके में हुई हैं। अगर आंकड़ों पर गौर करें तो जिले मे एक सप्ताह में 18 लोगों की जान जा चुकी हैं जिससे यह साबित हो रहा है कि स्वास्थ्य विभाग के संक्रामक रोगों से निपटने के इंतजामात नाकाफी हैं।

Videos similaires