people protest against sc st act at kanpur mla office
यूपी के कानपुर में लोगों ने बीजेपी विधायक अभिजीत सिंह सांगा के कार्यालय के बाहर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। जिसके बाद विधायक ने एससी/एसटी एक्ट पर अपना बड़ा बयान दिया है। विधायक ने कहा कि वर्तमान में एससी/एसटी कानून एक दुरुपयोगी कानून है। दरअसल यहां लोगों ने मोदी सरकार द्वारा लागू किये गए एससी/एसटी कानून के खिलाफ खूब नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों के हाथ में मोदी विरोधी तख्तियां और बैनर थे।