राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने रविवार की सुबह गया के विष्णुपद मंदिर परिसर में पिंडदान किया। उनके साथ उनकी पत्नी भी मौजूद थी। पिण्डदान करने से पहले डोभाल पत्नी संग गया में मंगलागौरी मंदिर पहुंचे, जहां पर उन्होंने पूजा अर्चना की। पिंडदान के समय गया के एसएसपी राजीव मिश्रा सुरक्षा के लिए मौजद रहे।
https://www.livehindustan.com/bihar/story-ajit-doval-did-pindadan-in-vishnupad-mandir-in-bihar-went-to-mahabodhi-mandir-2164494.html