यूपी: किन्नरों ने किया अनोखा विरोध प्रदर्शन, सभी राजनैतिक पार्टियों का किया विरोध

2018-09-08 614

third genders are protest against all political party in balia

बलिया। एससी-एसटी एक्ट के खिलाफ जहां देश में विरोध प्रदर्शन चल रहा है, वहीं बलिया के किन्नरों ने विरोध प्रदर्शन का नायाब तरीका निकालते हुए सभी राजनैतिक पार्टियों का विरोध किया है। किन्नरों का कहना कि सभी राजनैतिक दल समाज को बाटने का काम कर रहे हैं। ऐसे में किन्नर समाज 2019 लोक सभा चुनाव में नोटा पर बटन दबाएंगे और इस मुहीम के लिए बाकायदा नोटा अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करेंगे।

दरअसल बलिया के इन किन्नरों का कहना है कि देश की राजनैतिक पार्टियां अपने फायदे के लिए समाज में एक दूसरे को जाति और धर्म के नाम पर लड़ा रही है। वहीं गरीब सरकारी सुविधाओं से वंचित रहने को मजबूर है। अन्नू किन्नर का कहना है कि किन्नर भी समाज का एक हिस्सा है। जब देश की राजनैतिक पार्टियां गलत कदम उठाए तो उसे सही रास्ता दिखाए। जो लोग समाज के लिए तमाशा हैं वो अब समाज के लिए आशा की किरण तलाशने में लगे हैं। ढोलक की थाप और घुंघरुओं की झनंकार के साथ नाचते ये किन्नर खुसियो की बधाई नहीं बल्कि देश के सभी राजनैतिक पार्टियों का विरोध कर रहे है।

Videos similaires