बिहार में क्या जंगलराज लौट रहा है...ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आए दिन बिहार में मर्डर, रेप की घटनाएं सामने आ रही है. पिछले तीन दिनों में बिहार में 10 लोगों के मर्डर से सनसनी फैल गई है....साथ ही सुशासन बाबू यानी नीतीश राज में कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. 2015 में जब नीतीश और लालू मिल गए...महागठबंधन की सरकार बनी तो संगठित अपराध जिसमें अपहरण, फिरौती के लिए अपहरण, हत्या में तेजी आई । बिहार में फिर से जंगल राज की कहानी सामने आने लगी । तब इसके लिए नीतीश के साथ-साथ आरजेडी को ब्लेम किया जाने लगा । बाद में नीतीश फिर से बीजेपी के साथ आ गए । लेकिन संगठित अपराध में बढ़ोतरी का सिलसिला नहीं थमा ।