Supreme Court has excluded gay relations from the category of crime. Subramaniam Swamy, while giving a statement on this, said that this decision can increase social evils. They claimed that this would increase the incidence of sexually transmitted diseases. Even after the Supreme Court's decision, Swamy called homosexuality a 'genetic disorder'.
#SubramanianSwamy #Section377Verdict #LGBTCommunity
सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिक संबंधों को अपराध की श्रेणी से बाहर कर दिया है । सुब्रमण्यम स्वामी ने इस पर बयान देते हुए कहा कि इस निर्णय से सामाजिक बुराइयों में वृद्धि हो सकती है. उन्होंने दावा किया कि इससे यौन संक्रमित बीमारियों में वृद्धि होगी. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी स्वामी ने समलैंगिकता को ‘जेनेटिक डिसऑर्डर’ बताया.