बिहार की राजधानी पटना की खबर से.....बिहार में अपराधी बेखौफ हैं.....पटना के पॉस इलाके में अपराधियों ने रिटायर्ड कमिश्नर हरेंद्र प्रसाद सिंह और उनकी पत्नी की हत्या कर दी.......हरेंद्र प्रताप सिंह इरिगेशन डिपार्टमेंट में कमिश्नर थे.....हरेंद्र प्रताप पटना के पॉश इलाके माने जाने वाला बुद्धा कॉलोनी में रहते थे......दोनों के शव पर चोट के निशान हैं.... एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला हत्या का ही है क्योंकि दोनों के सिर पर चोट के निशान है.....हत्या की वजह संपत्ति विवाद भी हो सकता है.