समलैंगिकता पर अपराध नहीं, क्या कहते हैं यूपी और बिहार के लोग

2018-09-06 2

सुप्रीम कोर्ट ने आज देश में समलैंगिक संबंध को कानूनी सही ठहराया है। कई सालों से समलैंगिक संबंध पर चल रहे हां-नहीं के दौर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद वीराम लग गया है। लेकिन आज भी कई देशों में समलैंगिक संबंध को अपराध या घोर अपराध की श्रेणी में माना जाता है। इस संबंध में संलिप्त लोगों को कठोर सजा सुनाई जाती है। कई देशों में तो समलैंगिकों को मौत तक की सजा दे दी जाती है। 

https://www.livehindustan.com/national/story-homosexuality-fierce-crime-in-many-countries-know-all-about-punishments-2159707.html

Easy Viral Banner Traffic