Bharat Bandh:SC/ST Act को लेकर Madhya Pradesh में सवर्ण वर्ग का Protest, भीड़ देख हिल जाएंगे आप

2018-09-06 40

Bharat Bandh: OBCs, upper castes protest SC/ST Act in Madhya Pradesh.People took to the streets on 3 and 4 September in several Madhya Pradesh districts protesting the misuse of the SC/ST Act against the OBCs and the upper castes.

एससी-एसटी एक्ट में संशोधन के विरोध में सवर्ण वर्ग के आंदोलन ने तूल पकड़ लिया है। आज देशव्यापी बंद के ऐलान के बीच मध्यप्रदेश के भिंड में सवर्ण समुदाय के लोगों ने जमकर हंगामा किया.और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की...प्रदर्शन के दौरान हजारों की संख्या में स्वर्ण समुदाय के लोगों ने रैली निकाली.सवर्ण समुदाय आज भारत बंद को लेकर सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरे हैं..और अपनी मांगों को पूरी करने को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.शिवराज सरकार ने सुरक्षा के देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात की है.इसके साथ ही पूरे प्रदेश में धारा 144 लगा दी.

#BharatBandh #SCSTAct #MadhyaPradesh