victim youth threatened suicide in front of DM office
बलरामपुर। यूपी के बलरामपुर में एक युवक के उत्पीड़न का मामला सामने आया है। यहां ग्राम प्रधान पुत्र ने अनुसूचित जाति के एक युवक से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आई रूपयों को जबरन छीन लिया, यहां तक की विरोध करने पर उसे मारा पीटा और जाति सूचक गालियां भी दी। पीड़ित युवक करीब 8 महीने से अधिकारियों के चक्कर काट रहा है लेकिन न तो पुलिस प्रशासन और ना ही जिला प्रशासन उसकी कोई सुध ले रहा है। युवक ने अब हताश व निराश होकर अपनी जान देने का फैसला कर लिया है। उसने प्रशासन को चेतावनी देते हुए एक प्रार्थना पत्र दिया है कि उसके मामले में प्रशासन द्वारा यदि कोई कारवाई नहीं की जाती है तो 6 सितंबर को जिलाधिकारी कार्यालय में के सामने वह आत्मदाह कर लेगा।