teachers protest against cm yogi on teachers day in lucknow
आज पूरे देश में शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है। एक तरफ सरकार शिक्षकों का सम्मान कर रही है तो दूसरी तरफ वित्तविहीन शिक्षक अपनी उपेक्षा को लेकर सड़कों पर उतर आए हैं। उपेक्षा का शिकार हो रहे वित्त विहीन शिक्षकों ने बुधवार को राजधानी लखनऊ में हजरतगंज गांधी प्रतिमा पर प्रदर्शन किया। इस दौरान कई महिला शिक्षकों ने अपना सर मुंडवा कर विरोध दर्ज किया। शिक्षकों ने भीख मांग कर और मुंडन करा कर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे वित्त विहीन शिक्षकों को पुलिस प्रशासन ने हिरासत में लेकर जबरन हटा दिया। आपको बता दें कि मानदेय को लेकर बीते मंगलवार को वित्तविहीन शिक्षक प्रदर्शन कर रहे थे। अपने पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकार की लगातार हो रही अनदेखी के से नाराज शिक्षकों ने आज गांधी प्रतिमा पर मुंडन कराकर और भीख मांगकर प्रदर्शन किया। वित्तविहीन शिक्षक महासभा' के बैनर तले एकजुट हुए थे।