बाढ़ के कहर से हरदोई में 85 गांवों की बिजली आपूर्ति ठप 37 स्कूल बंद

2018-09-05 40

Power supply is cut of 85 villages in Hardoi

हरदोई। उत्तर प्रदेश के रदोई के बिलग्राम शाहाबाद व सवायाजपुर तहसील क्षेत्र में बाढ़ का कहर लगातार जारी है। यहां के सैकड़ों गांव बाढ़ से प्रभावित हो गए जहां मूलभूत सुविधाएं भी मुहैया नहीं हो पा रही है वहीं 85 गांव के बिजली आपूर्ति ठप है और 37 स्कूल बंद करा दिए गए है। यहां की आपूर्ति बिजली करंट से होने वाली घटनाओं को देखते हुए रोकी गयी है। डीएम ने कई बाढ़ प्रभावितों को सहायता राशि भी उपलब्ध कराई है।

Videos similaires