दिल्ली में किसानों का संसद मार्च, क्या दिल्ली होगी जाम?

2018-09-05 0

दिल्ली में आज किसान और मजदूर बड़ी रैली का आयोजन करने जा रहे हैं...देशभर से किसानों और मजदूरों के इस रैली में शामिल होने का अनुमान है....सबसे पहले ये लोग दिल्ली के रामलीला मैदान में इकट्ठा होंगे और उसके बाद वहां से संसद तक मार्च निकालेंगे...हालांकि किसान और मजदूर किस मांग के लिए रैली का आयोजन कर रहे हैं ये अभी साफ नहीं है.....रैली को देखते हुए दिल्ली में आज दिल्ली के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है....ट्रैफिक पुलिस ने रैली को देखते हुए कई इलाकों में रुट डायवर्ट किए हैं....जबकि संसद मार्ग पर ट्रैफिक बंद कर दिया गया है.

Videos similaires