यूपी में रिश्वत लेते लेखपाल का वीडियो हुआ वायरल, नहीं थम रहा रिश्वतखोरी का मामला

2018-09-05 1

officer take money courruption in up video gone viral

हापुड़। उत्तर प्रदेश में रिश्वतखोरी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हापुड़ जिले के एक लेखपाल का रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हो गया है। अब से पहले भी लेखपालों द्वारा रिश्वत लेने का मामला सामने आता रहा है लेकिन कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है।

ताजा मामला उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के तहसील धौलाना का है जब एक किसान अब्दुल जब्बार का बेटा महराज अपना हिस्सा प्रमाण पत्र लेने लेखपाल ओमबीर सिंह के पास पहुंचा तो लेखपाल ने हिस्सा प्रमाण पत्र देने के बदले में 2 हजार रुपए की मांग कर डाली। पीड़ित ने काफी खुशामद करने के बाद लेखपाल को 800 रुपए निकाल कर अपनी जेब से दे दिए। तब जाकर किसी तरह लेखपाल ने हिस्सा प्रमाण पत्र दिया, पीड़ित के साथ गए उसके दोस्त ने पैसों के बदले हिस्सा प्रमाण पत्र लेने की वीडियो क्लिप बनाली और वीडियो वायरल कर दी।

Videos similaires