सपा के नेता की धमकी वाला वीडियो वायरल, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

2018-09-04 611

nearest of sp suprimo akhilesh yadav abuses up police watch viral video

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में सपा नेता का धमकी वाला वीडियो वायरल होते ही बरेली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। दरअसल मामला यह है कि समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष वैभव गंगवार का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वह बरेली जिले के किला थाने के अंदर गालियां देते दिख रहा है। साथ ही वह चीख-चीख कर कह रहे हैं कि थाने में गिन ले कितने पुलिस वाले हैं। वह पचास हजार आदमी थाने में इक्कठा कर देगा। पुलिस तेरी औकात क्या है?

Videos similaires