फोन पर करता था अश्लील बातें, प्लान बनाकर चार बहनों ने कर दी धुनाई फिर जुलूस निकालकर ले गईं थाने

2018-09-04 3

four sisters made plan and then beat boy for molesting them

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में लड़की से छेड़छाड़ का एक और मामला सामने आया है। जहां एक मनचले युवक को युवतियों से छेड़छाड़ करना और कॉल करके अश्लील बातें करना महंगा पड़ गया। जब छेड़छाड़ से परेशान लड़कियों ने अपनी बहनों के साथ मिलकर पहले उस युवक की खूब पिटाई की और मारते हुए उसे थाने ले आईं। छिंदवाड़ा के परासिया में यह नजारा देख सभी हैरान रह गए और सभी ने एक स्वर में युवतियों के साहस की सराहना की फिलहाल पुलिस ने युवतियों की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ छेड़छाड़ सहित एससी एसटी व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

Videos similaires