देश का बड़ा हिस्सा सैलाब की सुनामी से बेहाल, इस सीजन में अब तक 1400 से ज्यादा लोगों की मौत

2018-09-04 0

सितंबर में भी देश का बड़ा हिस्सा सैलाब की सुनामी से बेहाल है । गृह मंत्रालय के मुताबिक मॉनसून के इस सीजन में अब तक 1400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है । अकेले यूपी में आसमानी आफत ने दो दिनों में 26 लोगों की जान ले ली है । स्पेशल रिपोर्ट में आज हम दिखाएंगे कि जब आता है खौफनाक सैलाब तो मंजर कैसा होता है । सबसे पहले बात प्रचंड पानी के प्रहार की और उसमें फंसे 180 इंसानों की ।

Videos similaires